कोलकाता के एज्रा स्ट्रीट में तड़के लगी भीषण आग ने लगभग 300 दुकानों को राख में बदल दिया, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। दमकल की 20 गाड़ियाँ आग पर काबू पाने में लगी रहीं, जबकि संकरी गलियों और ज्वलनशील सामग्री के कारण आग तेजी से फैलती गई। अधिकारी बताते हैं कि सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया और कोई हताहत नहीं हुआ। आग का कारण शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन विस्तृत जांच बाद में होगी। इस घटना ने पुराने बाजार क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर चिंताएँ फिर खड़ी कर दी हैं। <br /> <br />#KolkataFire #EzraStreet #KolkataNews #BreakingNews #FireAccident #WestBengalNews #IndianNews #MarketFire #FireBrigade #CityUpdates<br /><br />~HT.96~
